उत्तराखंड
Kedarnath में बादल फटने के बाद तेज हुआ रेस्क्यू अभियान, पहाड़ों में फंसे कई पर्यटक
Kedarnath: रुद्रप्रयाग . केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में बचाव अभियान में मौसम बाधा बना. केदारनाथ में एयरलिफ्ट के इंतजार में यात्री हेलीपैड के पास लाइन में खड़े नजर आए. शुक्रवार शाम तक 7 हजार से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जबकि 1500 से ज्यादा यात्री अब भी फंसे हैं. मृतकों की संख्या 17 हो गई है.
केदारनाथ में खराब मौसम के कारण जहां वायुसेना का चिनूक हेलीकॉप्टर गौचर हवाईपट्टी से पूरे दिन उड़ान नहीं भर सका, वहीं एमआई-17 हेलीकॉप्टर भी सुबह सिर्फ एक चक्कर लगाकर 15 यात्रियों को गौचर पहुंचा सका. हालांकि केदारनाथ मार्ग पर स्थित लिंचोली, भीमबली, गौरीकुंड समेत अन्य निचले इलाकों में पैदल और हेली से राहत एवं बचाव अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा. इन क्षेत्रों से निजी हेलीकॉप्टरों की मदद से यात्रियों को रेस्क्यू कर शेरसी हेलीपैड पहुंचाया गया.