छत्तीसगढ़
Trending

Mahasamund: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य अधिकारी

विज्ञापन

Mahasamund. छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य अधिकारी संघ के सभी जिलों के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी Community Health Officerअपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. आज हड़ताल का चौथा दिन है. छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य अधिकारी संघ के आवाह्न पर सभी स्वास्थ्य अधिकारियों ने 21 जून से हड़ताल पर बैठे हैं

बता दें, संघ की मांगों में लंबित कार्याधारित मानदेय तथा शासन द्वारा निर्देशानुसार प्रति माह 15 तारीख से पहले से भुगतान , सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को स्थानांतरण एवं मुख्यालय से 8 किलोमीटर दायरे में रहने का लाभ और कांकेर जिला संयोजक पवन वर्मा की बहाली की मांग शामिल है. सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के प्रदेश महामंत्री का कहना है

कि जब तक इनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक उनका हड़ताल जारी रहेगा. संघ न विश्व योग दिवस पर धरना स्थल पर योग करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया था. गौरतलब है कि जिले में 230 उप स्वास्थ्य केन्द्र हैं जिनमें से 152 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में इनकी पदस्थापना है. इनके हड़ताल पर चले जाने से उप स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण , मौसमी बीमारी में दवा देना आदि लगभग ठप हो गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button