NEET परीक्षा परिणाम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर हैं, जिसमें से ग्रेस मार्क्स, री-एग्जाम और परीक्षा कैंसिल वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली पीठ मामले की सुनवाई करेगी. नीट परीक्षा को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में भी कल सुनवाई हुई है. हाईकोर्ट ने कहा है कि NEET काउंसलिंग नहीं रोकी जाएगी. वहीं, NTA ने कहा है कि वे हाईकोर्ट में दायर सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर कराने के लिए पेटिशन फाइल करेंगे
इससे पहले इसी सप्ताह के दौरान मंगलवार, 11 जून को उच्चतम न्यायालय में हुई एक अन्य याचिका पर सुनवाई के पर सुप्रीम कोर्ट ने NTA को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया था. मामले की सुनवाई कर रही सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों न्यायमूर्ति एहसानुद्दीन अमानुल्लाह और न्यायमूर्ति विक्रम नाथ की बेंच ने NEET UG Counselling 2024 पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. कहा कि परीक्षा रद्द करने और फिर से आयोजन की ही मांग पर अब अगली सुनवाई 8 जुलाई 2024 को होनी है