Gwalior। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में फर्जी दस्तावेज के जरिये मान्यता हासिल कर डीएड-बीएड काॅलेज संचालन करने पर STF ने बड़ा एक्शन लिया है। ग्वालियर चंबल अंचल के छह काॅलेज संचालकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। (STF) एसटीएफ ने जांच कर FIR दर्ज की है। काॅलेज की मान्यता में फर्जीवाड़े की शिकायत की गई थी। जांच में संचालकों द्वारा फर्जी डायवर्सन शुल्क, फर्जी एफडीआर, फर्जी भवन निर्माण पत्र सहित अन्य फर्जी दस्तावेज लगाए थे
इन काॅलेजों पर दर्ज हुई FIR–
-अंजुमन कॉलेज आफ एजुकेशन, सेंवढ़ा, दतिया
-प्राशी कॉलेज आफ एजुकेशन मुंगावली, अशोकनगर
-सिटी पब्लिक कॉलेज शाडौरा, अशोकनगर
-मां सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय वीरपुर, श्योपुर
-प्रताप कॉलेज आफ एजुकेशन, बड़ौदा, श्योपुर
-आइडियल कॉलेज, बरौआ, ग्वालियर