Uncategory
Trending

एनएमडीसी के द्वारा एक दिवसीय अपोलो सुपरस्पेशलिटी मेडिकल कैम्प का आयोजन।

हैदराबाद के विशेषज्ञ डॉ के आने से सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिकों,ग्रामीणों एवं एनएमडीसी कर्मियों को मिला लाभ

विज्ञापन

एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली में दिनॉक 23 मई, 2024 को एनएमडीसीप्रबंधन के तत्वाधान मे अपोलो सुपरस्पेशलिस्ट मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैम्प मे अपोलो अस्पताल, हैदराबाद से पधारे डॉ. मोहम्मद अतिक उर रहमान, हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. साई किरण राजेश गुडाला, अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ. व्ही.व्ही.सीएच. शेखर रेड्डी, मूत्र रोग विशेषज्ञ ( यूरोलॉजिस्ट) एवं डॉ. कोण्डा रोहित, उदर रोग (जठरांत्र रोग) विषेषज्ञ ने मरीजों का परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया जिसका एनएमडीसी के अधिकारी / कर्मचारी, आदिवासी, नगरवासी एवंदूर-दराज के ग्रामीणों ने भी लाभ ग्रहण किया। यह मेडिकल कैम्प प्रातः 9.30 बजे दोपहर 1.30 बजे तक एवं पुनः सायंकाल 4.00 बजे से 6.30 बजे तक आयोजित किया गया। कुछ मरीजों ने विशेषज्ञों की सलाहनुसार अपनी जाँच करवाने के पश्चात जाँच रिपोर्ट को अपोलो विशेषज्ञों को पुनः दूसरे पहर मे दिखाकर चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया ।इसके पश्चात दिनांक 24 मई, 2024 को अपोलो अस्पताल, हैदराबाद से आयेविशेषज्ञ चिकित्सकों ने परियोजना अस्पताल किरंदुल में मरीजों को प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक एवं पुनः सायंकाल 4.00 बजे से 6.30 बजे तक चिकित्सा परामर्श दिया जिसका वहाँ के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, आदिवासियों एवं नगरवासियों ने लाभ ग्रहण किया । एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली के प्रभारी मुख्य चिकित्सा प्रशासक डॉ. पी.सी.महन्त, ने बताया कि हर दो-तीन माह के अंतराल में एनएमडीसी प्रबंधन केतत्वाधान मे अपोलो सुपरस्पेशलिस्ट मेडिकल कैम्प का आयोजन निरंतर एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली मे किया जा रहा है, जिससे यहाॅ के मरीजों विशेषकर आदिवासी एवं अन्य वर्गों के मरीज जो कि बाहर जाकर सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सेवा प्राप्त करने में सक्षम नही है ऐसे मरीजों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा हैएवं विशेषज्ञ डॉक्टरों के आने से ऐसे मरीज जिन्हे निरंतर चिकित्सा परामर्श कीआवश्यकता होती है उन्हे भी इसका भरपूर लाभ प्राप्त हो रहा है। एनएमडीसी, बी.आई. ओ. एम. बचेली कॉम्पलेक्स के अधिशासी निदेशक, श्री बी.वेंक्टेश्वरलु ने अपोलो सुपरस्पेशलिस्ट का बैलाडिला आगमन पर उनका आभार प्रकट किया एवं उनके द्वारा निरंतर दी जा रही सेवाओं की सराहना की। इस मेडिकल कैम्प को सफल बनाने में बी. आई. ओ. एम. बचेली कॉम्पलेक्स के महाप्रबंधक (कार्मिक) श्री धर्मेन्द्र आचार्या एवं उनके टीम का भी भरपूर योगदान प्राप्त हुआ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button