NEET Exam: NEET पेपर लीक मामले में विभिन्न राज्यों की पुलिस हर दिन बड़े खुलासे कर रही है। मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (medical entrance exam) यानी NEET (NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST) लीक मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस NEET पेपर सॉल्वर गिरोह (NEET paper solver gang) का भंडाफोड़ करते हुए 2 MBBS छात्र समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन और एक कार जब्त की गई है। वहीं गिरोह के तार पटना समेत राजस्थान तक जुड़े हुए हैं
नई दिल्ली डीसीपी देवेश कुमार महला (DCP Devesh Kumar Mahala) ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली जिले के स्पेशल स्टाफ ने पेपर सॉल्व करने वाले रैकेट में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में सरकारी मेडिकल कॉलेजों के दो एमबीबीएस छात्रों के साथ-साथ वो लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने इस साजिश में उनकी मदद की। कार्रवाई के दौरान चार मोबाइल फोन और एक कार जब्त की गई है। वहीं NEET पेपर सॉल्वर गिरोह के तार राजस्थान से लेकर बिहार तक फैले हुए हैं।