राष्ट्रीय
Trending

Hepatitis In kerala: केरल में हेपेटाइटिस A से 12 मौत

विज्ञापन

Hepatitis A In kerala: केरल में हेपेटाइटिस ए (Hepatitis A) कोहराम मचा दिया है। केरल में हेपेटाइटिस A से 12 मौतें हो चुकी है। वहीं कई लोग इस गंभीर बिमारी की चपेट में हैं। हेपेटाइटिस-ए के मामलों में तेज वृद्धि को देखते हुए केरल सरकार (Kerala Government) ने चार जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने मलप्पुरम, एर्नाकुलम, कोझिकोड और त्रिशूर जिलों में अलर्ट जारी किया है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज (Health Minister Veena George) ने बुधवार को अधिकारियों को राज्य में हेपेटाइटिस-ए के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए जमीनी स्तर की कार्य योजना को मजबूत करने का निर्देश दिया। आइए जानते हैं इसके लक्षण, कारण और इलाज के तरीके

बता दें कि हेपेटाइटिस A  दूषित खाने और पानी से या किसी संक्रामक व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से फैलता है। यह बीमारी सीधे लिवर को प्रभावित करती है।

हेपेटाइटिस ए एक बेहद संक्रामक लिवर संक्रमण है, जो हेपेटाइटिस ए वायरस के कारण होता है। यह वायरस कई तरह के हेपेटाइटिस वायरस में से एक है, जो लीवर में सूजन का कारण बनता है और आपके लीवर की कार्य करने की क्षमता को प्रभावित करता है। दूषित भोजन या पानी से या संक्रमित व्यक्ति या वस्तु के निकट संपर्क से हेपेटाइटिस ए होने की सबसे ज्यादा संभावना होती है। संक्रमित व्यक्ति के मल से दूषित किसी पदार्थ का सेवन करने पर, हेपेटाइटिस ए होने की संभावना होती है। हेपेटाइटिस ए के हल्के मामलों में उपचार की जरूरत नहीं होती है। ज्यादातर संक्रमित लोग पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं और उनके लीवर को कोई स्थायी नुकसान नहीं होता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button