CV Ananda Bose Harassment Case: महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का मामला, कोलकाता पुलिस ने राजभवन का मांगा CCTV फुटेज
CV Ananda Bose Harassment Case: पश्चिम बंगाल पुलिस ने राज्यपाल सी वी आनंद बोस के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप की जांच शुरू कर दी है। डीसी (सेंट्रल) इंदिरा मुखर्जी की अगुवाई में बनी कोलकाता पुलिस की 8 सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) ने राजभवन से सीसीटीवी फुटेज मांगी है। इस बाबत शुक्रवार, 3 मई को राजभवन के ओसी को एक पत्र भेजा गया है। जांच टीम अगले कुछ दिनों में राजभवन के कर्मचारियों से भी पूछताछ करने की रणनीति बना रहे हैं।
2 मई, गुरुवार शाम को एक संविदा महिला कर्मचारी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए हरे स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने एक स्पेशल जांच टीम गठित की है।
राजभवन में पुलिस की एंट्री बैन
संविधान के अनुसार, आर्टिकल 361 के तहत पद पर रहते हुए राज्यपाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जा सकता है। जब राज्यपाल अपने पद से हटेगा तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामले की जांच की जा सकती है। राजभवन ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें राजभवन में पुलिस की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आनंद बोस का दावा है कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है। वह इसका सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि इससे कैसे लड़ना है