भारतीय सिनेमा की दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को भारत का गौरव कहा जाता था, उनके गाने सुनना आज भी लोगों को काफी पसंद है. हाल ही में मुंबई में लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया और वहां उपस्थित सभी लोगों ने लता जी को याद किया. इस पुरस्कार की स्थापना मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान ने की गई थी. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त किया था
बता दें कि जो लोग राष्ट्र और समाज के लिए कुछ अच्छा काम करते हैं उन्हें लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार दिया जाता है. समाज में अपने अग्रणी योगदान के लिए लोगों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. हाल ही में आयोजित इस पुरस्कार समारोह में दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के ये लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार दिया गया है. इस समारोह में कई सेलेब्स शामिल हुए थे