छत्तीसगढ़
Ranu Sahu और Soumya Chaurasia से पूछताछ की अनुमति मांगने ACB और ED पहुंची रायपुर कोर्ट
रायपुर : कांग्रेस के शासनकाल में हुए कोयला, शराब, महादेव एप जैसे मामलों में हुए घोटालों की प्रवर्तन निदेशालय और एंटी करप्शन विभाग के अधिकारी आज फिर पूछताछ की अनुमति लेने रायपुर कोर्ट पहुंचे। वे पुनः रानू साहू Ranu Sahu और मुख्यमंत्री के करीबी रही सौम्या चौरसिया Soumya Chaurasia से घोटालों के विषय में पूछताछ करना चाहती है।
करीब एक वर्ष से जेल में बंद सौम्या चौरसिया ने जेल में विशेष सुविधाएं हटाये जाने से काफी नाराज़ है। वे कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस सरकार को काफी खरी-खोटी सुनाई थी। और जेल परिसर में हंगामा बरपाई थी। संभावना व्यक्त की जा रही है कि ED व्दारा पूछताछ में सौम्या चौरसिया और रानू साहू कुछ बड़े खुलासे भी कर सकती हैं,जिससे पूर्ववत सरकार के अनेक मंत्री भी घेरे में आ सकते हैं।