चेन्नई: (IPL 2024) आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज आज यानी 22 मार्च से होने जा रहा है। IPL 2024 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच बार की चैंपियन चेन्नई की नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर हैं। दूसरी ओर महिला प्रीमियर लीग में अपनी टीम के खिताब जीतने के बाद अब RCB की पुरूष टीम भी इस कमी को पूरा करना चाहेगी l
IPL 2024 वहीं IPL 2024 में मध्यप्रदेश के इंदौर की भी बड़ी भागीदारी होने वाली है। इंदौर के तीन प्लेयर और तीन अंपायर इस IPL सीजन में खेलते और अंपायरिंग करते नजर आएंगे। IPL के 17वें सीजन में इंदौर के आवेश खान, रजत पाटीदार और वेंकटेश अय्यर अपनी-अपनी टीमों की तरफ से मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे, तो वहीं नितिन मेनन, निखिल पटवर्धन और अक्षय तोतरे मैदान पर अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे। आज IPL 2024 का पहला मुकाबला CSK और RCB के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले CSK ने सबको चौंकाते हुए टीम की कमान धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी है l