Cyber Thugs : बैंक खातों को साइबर ठगों को किराए पर देने वाले तीन गिरफ्तार
गाजियाबाद: (Cyber Thugs) गाजियाबाद पुलिस ने साइबर ठगों और ठगी से जुड़े एक ऐसे गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ा है, जो भोले-भाले लोगों को गुमराह कर उनके आईडी कार्ड के जरिए पहले सिम लेते थे और उन सिम के जरिए बैंकों में खाते खुलवाते थे। ये खाते साइबर अपराध करने वाले हैकर्स को किराए पर दिए जाते थे। इनमें वह अपराध करने के बाद अपनी रकम को ट्रांसफर करते थे। इसके बदले ये हैकर से मोटी रकम लेते थे। आरोपियों में एक नेपाली नागरिक है।
Cyber Thugs पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने दूसरे लोगों की आईडी पर सिम लेकर व फर्जी खाता खुलवाकर साइबर अपराध करने वालों को बेचकर पैसे कमाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक एकाउंट किट (1 चेकबुक, 1 डेबिट कार्ड व 1 सिम), दाे एटीएम कार्ड, चार सिम कार्ड व दो मोबाइल बरामद हुए हैं। इन्दिरापुरम पुलिस ने आरोपी पवन चौबे, राजेश सिंह और रवि कुमार को गिरफ्तार किया।