IMD Weather Alert : उत्तर पूर्वी राज्यों में बिगड़ेगा मौसम, IMD के मुताबिक उत्तर भारत के कई राज्यों में आज बारिश की संभावनाएँ
रायपुर: (IMD Weather Alert) देश के अधिकतर राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है । मैदानी इलाकों में जहां धीरे-धीरे तापमान बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर सुबह और शाम के समय ठंड का सिलसिला अभी भी जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ राज्यों में 2 से 4 दिनों में हल्की बारिश और पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होने की संभावना है l IMD के मुताबिक, दिल्ली-NCR में आज हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जा सकता है। 13 और 14 मार्च को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की/मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आंधी के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना भी हैं l
IMD Weather Alert भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुताबिक, उत्तर भारत के कई राज्यों में आज बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश और राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इस अलावा पूर्वी भारत में पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की वर्षा होने की संभावना है। 14 से 18 मार्च के बीच ओडिशा का मौसम भी बदल सकता है। IMD ने अरुणाचल प्रदेश में हल्की/मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर में छिटपुट हल्की वर्षा होने की संभावना है। 15 मार्च तक मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश होने की संभावना है l