छत्तीसगढ़राजनीति
Trending

महापंचायत सम्मेलन में बोले मंत्री Tankram Verma ..’पंचायत व्यवस्था मजबूत होगी तो देश होगा विकसित’

विज्ञापन

रायपुर: (Tankram Verma) रायपुर में आज महापंचायत सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मलेन में प्रदेश के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं । इसके साथ ही इस सम्मेलन कार्य्रकम में केंद्रीय राज्य मंत्री पंचायती राज मंत्रालय कपिल मोरेश्वर पाटील भी शामिल हुए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री और विधायक भी शामिल हुए हैं । प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने सम्मेलन में शामिल पंचायत के जनप्रतिनिधियों को संबोधित भी किया l

Tankram Verma छत्तीसगढ़ सरकार के राजस्व और खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि, प्रधानमंत्री का संकल्प है की 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। इसलिए विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं । साथ ही मंत्री वर्मा ने कहा कि, पंचायत व्यवस्था मजबूत होगी तो देश विकसित होगा। जो राम मंदिर के लिए लड़े वो आज दो सांसद से बढ़कर देश में सरकार चला रहे हैं l वहीं महापंचायत सम्मेलन में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि, मंच मे बैठे ज्यादत्तर विधायक और मंत्री पंचायत के प्रतिनिधि थे।

भाजपा ने पंचायती राज्य में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया था। पंचायतों को धनराशि की कमी नहीं आने दी जाएगी ये मोदी का भरोसा है। मंत्री जायसवाल ने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। मंत्री जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में सहयोग करने की जनता से अपील की है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button