रायपुर: (Manturam Pawar) मंतूराम पवार छत्तीसगढ़ की राजनीति में जाना माना है। साल 2014 में अंतागढ़ सीट पर हुए विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस से प्रत्याशी रहे मंतुराम पवार नाम वापस लेकर बीजेपी प्रत्याशी को वॉकओवर देकर जिताने के बाद पूरे देश मे चर्चा का विषय बन गए थे। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार मंतूराम पावर ने एक समाय कांग्रेस को झटका देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। लेकिन भाजपा के साथ वो ज्यादा दिन रह नहीं पाए और फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वहीं अब मंतूराम पवार फिर से भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं l
Manturam Pawar प्राप्त जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक मंतूराम पवार आज भाजपा का दामन थामने वाले हैं। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच मंतूराम पवार भाजपा की सदस्यता लेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मंतूराम पवार ने 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पार्टी के खिलाफ जाकर निर्दलीय चुनाव लड़ने के कारण कांग्रेस भी उनसे काफा चल रही थी। यही कारण है कि, पूर्व विधायक मंतूराम पवार एक बार फिर से भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं l