‘Gaganyaan’ के लिए चार परीक्षण पायलटों के नामों की घोषणा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
तिरुवनंतपुरम: (Gaganyaan) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ के लिए चार परीक्षण पायलटों के नामों की आज घोषणा करेंगे l इनके नाम हैं- प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजित कृष्णन और चौहान (पूरा नाम उपलब्ध नहीं है)। चारों लोग, जो बेंगलुरु में अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण सुविधा में ट्रेनिंग ले रहे हैं, मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में इसरो के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में होंगे, जहां प्रधानमंत्री मोदी उन्हें दुनिया के सामने पेश करेंगे l
Gaganyaan केरल में ‘विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र’ की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी गगनयान कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और चयनित पायलटों को ‘अंतरिक्ष यात्री विंग’ भेंट करेंगे l पायलटों ने रूस में प्रशिक्षण पूरा कर लिया है, और अब मिशन के विवरण से परिचित हो रहे हैं l
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में वीएसएससी का दौरा करेंगे और गगनयान कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे l प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि वह करीब 1,800 करोड़ रुपए की तीन महत्वपूर्ण अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे l