अपराधमध्यप्रदेश
Trending

Suicide Case : पति-पत्नी के आपसी विवाद में पति ने किया आत्महत्या

विज्ञापन

भोपाल: (Suicide Case) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अवधपुरी के बीडीए कॉलोनी में नक्षत्र अपार्टमेंट के पांचवीं मंजिल के फ्लेट नंबर 502 में रहने वाले एक एनजीओ के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर 48 वर्षीय एस प्रदीप कुमार नायर ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात करीब 12:45 बजे कथित तौर पर खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह कदम उठाने से पहले उनका अपनी पत्नी से विवाद हुआ था l

Suicide Case मृतक प्रदीप ने दो शादियाँ की थी l बता दें मृतक अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद 24 साल की दूसरी पत्नी निहारिका के साथ रहते थे। दोनों की शादी को अभी एक साल ही हुआ था। पुलिस ने मामला कायम कर जांच में ले लिया है। एस प्रदीप कुमार नायर मूलत: त्रिवेंद्रम केरल के रहने वाले थे, करीब एक साल पहले वह भोपाल में एक एनजीओ में काम करते थे। इस दौरान उनकी भोपाल की रहने वाली निहारिका से मुलाकात हुई थी और दोनों ने एक साल पहले प्रेम विवाह कर लिया था l

पहली पत्नी ने दावा करते हुए कहा कि 12 साल के रिश्ते में प्रदीप ने कभी हाथ नहीं उठाया, दूसरी पत्नी निहारिका झूठ बोल रही है। इसके अलावा मृतक प्रदीप के परिवार ने कहा कि निहारिका ने चुपचाप अबॉर्शन करवाया था इसके अलावा निहारिका ने उम्र छुपाकर प्रदीप से शादी की थी। निहारिका महज 24 साल की और प्रदीप 47 साल का था, निहारिका ने खुद को 36 साल का बताकर उससे शादी की थी l

इसके अलावा पड़ोसियों ने भी मृतक की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं । घर के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि मृतक प्रदीप की अनुपस्थिति में इसके घर दिनभर लोगों का फ्लैट में आना-जाना लगा रहता था। इस सब बयानों के बाद कई सवाल खड़े हो रहे है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि प्रदीप की मौत हत्या है या आत्महत्या। आज प्रदीप का परिवार और पहली पत्नी पूजा केरल से भोपाल पहुंचेंगा l

बीती रात प्रदीप कुमार नायर रात में रायपुर से भोपाल लौटे थे, जहां घर पर उनकी पत्नी नहीं मिलीं वह किसी एनजीओ सेमीनार में थीं । देर रात जब वह घर लौटी तो उनके और पति के बीच में काफी विवाद हुआ। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि हादसे से पहले उन्होंने पति-पत्नी के झगड़ने की आवाजें सुनी, संभवत: पुलिस घटना के पीछे इसे ही कारण मान रही l

मृतक की पत्नी निहारिका ने पुलिस को बताया है कि वह रोहित नगर के एक एनजीओ में काम करती हैं। उनके पति एस प्रदीप नायर रायपुर में पीपुल्स एनजीओ के स्टेट प्रोग्राम मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। शनिवार रात को बिना बताए भोपाल आए थे। जब वह रात को घर पहुंची इस दौरान किसी बात पर दोनों में विवाद हुआ जिसके बाद जैसे-तैसे मैं खुद को बचाकर फ्लैट से बाहर आ गई l

इधर, उनके पति ने फ्लैट के स्टोर रूम में खुद को आग लगा ली। जहां पर एनजीओ से जुड़ी फाइल, दस्तावेज और किताबें रखी थीं । इससे आग ज्यादा भड़क गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड को दी। उन्होंने आग कैसे लगाई, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है। फिलहाल इस घटना में फ्लैट पूरी तरह जलकर खाक हो गया है, वहीं इस मामलें में कई चौकानें वाले तथ्य सामने आये हैं l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button