उत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

अफवाहों से परेशान हुई BSP सुप्रीमो Mayawati.. सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर ट्वीट कर फिर से दी सफाई

विज्ञापन

लखनऊ: (Mayawati) मायावती की तरफ से बार-बार सार्वजनिक तौर पर गठबंधन को लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट किये जाने के बावजूद BSP के INDI गठबंधन में शामिल होने की बात कही जा रही हैं। इस बात से BSP सुप्रीमो मायावती बेहद नाराज हैं। आज उन्होंने इस बारें में फिर से सिलसिलेवार तरीके से ट्वीट किया और अपनी पार्टी का स्टैंड क्लीयर किया।

Mayawati उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि आगामी लोकसभा आमचुनाव BSP द्वारा किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करने की बार-बार स्पष्ट घोषणा के बावजूद आए दिन गठबंधन सम्बंधी अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि BSP के बिना कुछ पार्टियों की यहाँ सही से दाल गलने वाली नहीं है, जबकि बीएसपी को अपने लोगों का हित सर्वोपरि है l

मायावती ने आगे बताया कि ‘अतः सर्वसमाज के ख़ासकर ग़रीबों, शोषितों एवं उपेक्षितों के हित व कल्याण के मद्देनज़र BSP का देश भर में अपने लोगों के तन, मन, धन के सहारे अकेले अपने बलबूते पर लोकसभा आमचुनाव लड़ने का फैसला अटल है। लोग अफवाहों से ज़रूर सावधान रहें l गौरतलब हैं कि पिछले दिनों यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मायावती से अपील की थी कि वह इण्डिया गठबंधन में शामिल होकर भाजपा के खिलाफ उनके हाथ मजबूत करें।

हालाँकि अखिलेश के इस प्रपोजल को मायावती फ़ौरन अस्वीकार कर दिया था। उन्होंने सपा नेता को गिरगिट भी करार दिया था। इसके साथ ही यह भी साफ़ हो गया था कि फिलहाल इण्डिया ब्लॉक में मायावती एंट्री नहीं लेंगी। उनके इस कदम पर इंडिया गठबंधन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button