पेण्ड्रा: (Suspension) धान खरीदी केंद्र में लापरवाही बरतने वाले और किसानों से अवैध वसूली करने वाले कृषि विस्तार अधिकारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है । दरअसल खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में धान खरीदी को लेकर विजय कुमार त्रिपाठी कृषि विस्तार अधिकारी की ड्यूटी धान खरीदी केंद्र धनौली में लगाई गई थी। धान खरीदी के दौरान किसानों से लगातार इनके खिलाफ शिकायत की जा रही थी। किसानों ने धान खरीदी के दौरान पैसा उगाही की भी बात कही थी। जिसकी शिकायत के बाद जांच में पाया गया कि कृषि विस्तार अधिकारी विजय कुमार त्रिपाठी ने धान खरीदी के दौरान बड़ी मात्रा में अनियमितता बरती है l
Suspension मामले में कृषि विस्तार अधिकारी को सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता 9 अक्टूबर 2023 के कंडिका 13 के उल्लंघन करना पाया गया, जिनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं इसी मामले में अधिकारी की शिकायत करने वाले अजय तिवारी को धमकी देने पर कृषि अधिकारी के भाई विनय त्रिपाठी जो कि रायपुर में उद्यानिकी विभाग में पदस्थ हैं उनके खिलाफ गौरेला थाना में भी एफआईआर दर्ज की गई है l