पंजाब: (Kisan Andolan) लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को हुए केंद्र के साथ आधी रात तक चली बैठक बेनतीजा रही। बैठक के बाद आज किसानों ने सुबह से नही दिल्ली कूच करने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं l
Kisan Andolan इसी बीच पुलिस और किसानों के बीच टकराव हो गया। हालत बेकाबू होते देख पुलिस ने पंजाब-हरियाणा को जोड़ने वाले शंभु बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। बताया जा रहा है कि पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर बॉर्डर पर पहुंचे। अचानक उन्होंने बैरिकेड उखाड़ने शुरू कर दिए l
पुलिस ड्रोन के जरिये बॉर्डर से दूसरी तरफ नजर बनाए हुई थी। वहीं, 12:30 के करीब ड्रोन से भी टियर गैस के गोले छोड़े गए हैं। हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। हरियाणा पुलिस ने घोषणा की और कहा कि ‘जब तक किसान नेता नहीं आ जाते हैं किसी को बढ़ने नहीं दिया जाएगा। अगर किसी को एसपी या डीसी से बात करनी हो, तो इस 9729990500’ नंबर पर सपंर्क किया जा सकता है l