उत्तराखंड
Trending
Uttarakhand: राज्य सरकार ने एक्शन लेते हुए हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच कराने का आदेश दिया
हल्द्वानी: उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी हिंसा मामले में मुख्य सचिव ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को मजिस्ट्रेट जांच के लिए नियुक्त करते हुए 15 दिन में पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब किया है। गौरतलब है कि 2 दिन पहले हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला पथराव और आगजनी की घटना हुई थी। इस घटना में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि दीपक रावत फिलहाल छूट्टी पर बताए जा रहे है
पूरे मामले का जयजा नैनीताल की डीएम वंदना सिंह लिया है और इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा कि शहर का कर्फ्यू सुबह 10 बजे से हटा दिया गया। हालांकि बनफूलपूर का कर्फ्यू अब भी अगले आदेश तक लगा रहेगा। अधिकारियों ने यहां बताया कि दंगाइयों को देखते ही गोली मानरे के निर्देश दिए गए हैं। घटना के लिए जिम्मेदार 4 लोगों को गिरफतार कर लिया गया जबकि अन्य की खोज जारी है