Jajpur: नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लेकर ठगी करने वाले एक ठग को पुलिस ने ओडिशा के जाजपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जाजपुर जिले में एक शख्स ने सरकारी नौकरी दिलाने का वादा करके छह नौकरी चाहने वाले लोगों से कम से कम 25 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पकड़ा है
शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मलकानगिरी के रहने वाले सूर्या बदनायक के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि घोटाले का सरगना, जिसकी पहचान रामचन्द्र दरुआ के रूप में हुई है, फरार है, साथ ही गलत कमाई से खरीदी गई एक एसयूवी भी जब्त कर ली गई है
पुलिस ने कहा, मलकानगिरी का रहने वाला दरुआ जाजपुर जिले के बारी ब्लॉक के तहत पलाटपुर अपग्रेडेड मिडिल इंग्लिश (यूजीएमई) स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत है. वह पिछले दस साल से पलाटपुर गांव में किराये के मकान में रह रहा है