रायपुर: (1200 Bed Hospital) ओपी चौधरी ने स्वास्थय सेवाओं में वृद्धि और विस्तार के लिए बड़े ऐलान किये हैं। उन्होंने बताया हैं कि राजधानी रायपुर में 12 सौ बिस्तरों वाला अस्पताल बनाया जाएगा। इसी तरह अम्बिकापुर में सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए उनकी सरकार की तरफ से 50 करोड़ का प्रावधान किया जा रहा हैं। वित्तमंत्री ने यह भी बताया कि इस बार आदर्श जिला हॉस्पिटल बनाने 20 करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया हैं l
1200 Bed Hospital इसी तरह कि छत्तीसगढ़िया क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के लिए 20 करोड़ प्रावधान किया जा रहा हैं जबकि 5 नवीन जिलों में जिला कार्यालयों की स्थापना होगी। छत्तीसगढ़ युवा रत्न सम्मान के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया जा रहा हैं। वित्तमंत्री ने बताया की कला साहित्य खेल के क्षेत्र में युवाओं के योगदान को प्रोत्साहित और उन्हें सम्मान देने के लिए 1 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया जाएगा।
वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया 5 जिलों में नए महिला थाना का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह कानून व्यवस्था के लिए 1889 पुलिस में पद बढ़ाए जा रहे हैं। वित्तमंत्री ने बताया कि 5 जिलों में नए महिला थाना खोले जाएंगे, तहसीलदार और नायब तहसीलदार की भर्तियां भी होंगी l
इसी तरह पर्यटन को प्रोत्साहन की दिशा में वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कई बड़े ऐलान किये हैं। इनमे कोरबा भी शामिल हैं। उन्होंने ऐलान किया कि कोरबा के सतरेंगा में एक्वा पार्क का निर्माण कराया जायेगा। इसके लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया हैं।
वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने अपने बजट में ऐलान करते हुए बताया है कि उनकी सरकार विकेंद्रीकृत विकास क्षेत्र (डीडीपी)- भौगोलिक विशेषताओं को ध्यान में रखकर काम करेगी। इसके तहत – रायपुर-भिलाई- को एससीआर (SCR) एनसीआर की तरह बनाएंगे। बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, कोरबा, रायगढ़, जगदलपुर विकास के ग्रोथ इंजन बनेंगे। कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, सिलतरा जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ाएंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों को आगे बढ़ाएंगे l