मध्यप्रदेश
Trending

Harda Blast : हरदा में हुए विस्फोट की घटना पर मल्लिकार्जुन खरगे का ट्वीट, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिए ये निर्देश

विज्ञापन

हरदा: (Harda Blast) हरदा के मगरधा रोड स्थित एक पटाखा फैक्‍ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। एक के बाद एक हुए धमाकों से पूरा इलाका सहम उठा। फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए बारूद रखा था, जिसके संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं विस्‍फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत और 59 लोगों के घायल होने की आशंका है l

Harda Blast बता दें कि हरदा में हुए इस हादसे ने 9 वर्ष पूर्व झाबुआ जिले के पेटलावद में हुए पटाखा विस्‍फाेट की याद दिला दिया है। जिसमें 79 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह पूरा मामला 12 सितंबर 2015 का है। जहां सुबह एक पटाखा फैक्‍ट्री में विस्‍फोट हुआ था। इस विस्फोट में 79 लोगों की मौत हो गई जबकि 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे l

यह विस्फोट मकान में अवैध रूप से रखी जिलेटिन राड़े और डेटोनेटर के चलते हुआ था। हादसे में चारों ओर लाशों का ढेर लग गया था। इसमें मुख आरोपित पेटलावद निवासी राजेंद्र कांसवा को बनाया गया था, जिसकी भी इस विस्‍फोट में मौत हो गई थी। इस विस्फोट की गूंज प्रदेश सहित देश-विदेश में भी गूंजी थी। जिसमें तत्कालीन प्रशासन और मुख्यमंत्री को जनता के विरोध के चलते 3 दिन तक पेटलावद क्षेत्र में प्रवास भी करना पड़ा था l

वहीं अब हरदा में इस तरह का हादसा देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में आसपास के 50 से ज्यादा घरों में आग लगी है। इसकी वजह से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button