मध्यप्रदेश
Trending

Madhya Pradesh: 17 कांग्रेसी नेता होंगे बीजेपी में शामिल

विज्ञापन

डिंडौरी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव के पहले से नेताओं का जारी दलबदल थम का नाम नहीं ले रहा है। अब लोकसभा चुनाव के पहले भी बड़ी संख्या में नेता राजनीतिक पार्टी बदल रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के डिंडोरी जिले में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है। यहां के लगभग 17 कांग्रेसी नेता पार्टी को अलविदा कहकर सत्ताधारी बीजेपी में शामिल होने वाले हैं। इनमें जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी और पार्षद पूर्व पार्षद शामिल है। बड़ी संख्या में नेताओं के पाला बदलने से कांग्रेस के लिए चिंतनीय विषय है। पार्टी के बड़े नेताओं को इस संबंध में चिंतन और मनन करने की जरूरत है।

बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं में रूदेश परस्ते – जिला पंचायत अध्यक्ष, अंजू जितेंद्र ब्यौहार – जिला पंचायत उपाध्यक्ष, वीरेंद्र बिहारी शुक्ला – पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस, हीरा रूदेश परस्ते -जिला पंचायत सदस्य, रजनीश राय -पार्षद डिंडोरी, रितेश जैन- पार्षद डिंडोरी, रूपाली जैन -पार्षद डिंडोरी, राजेश पाराशर – पार्षद डिंडोरी, आशा धुर्वे – जनपद पंचायत अध्यक्ष डिंडोरी, गीता पट्टा – जनपद पंचायत उपाध्यक्ष करंजिया, शिवकुमारी सुखसेन नेताम-जनपद सदस्य जनपद पंचायत करंजिया। मालती तिवारी -जनपद पंचायत करंजिया, गोकुल सिंह वाटिया -पूर्व जनपद सदस्य रोशन पंद्रआम- जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस,मनोज श्रीवास – करंजिया ब्लॉक प्रभारी, संजय अहिरवार – समनापुर ब्लाक प्रभारी, इशू गवले- कांग्रेस पार्टी सदस्य आदि शामिल बताए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button