कबीरधाम: (Murder News) कुकदूर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत माठपुर के आश्रित गांव नागाडबरा में झोपड़ी में 15 जनवरी को आग लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जिन तीन लोगों की मौत हुई है, वे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा जनजाति के हैं। इस मामले को लेकर परिजन हत्या का संदेह जता रहे हैं। वहीं, कांग्रेस भी इस मामले में शुक्रवार को कुकदूर में धरना प्रदर्शन कर रही है l
Murder News कांग्रेस नेता नीलू चंद्रवंशी के नेतृत्व में पीड़िता बैगा परिवार व कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं। नीलू चंद्रवंशी ने बताया कि यह घटना पूरी तरह से संदेहास्पद है। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इसके अलावा घटनास्थल के आसपास दीवार में खून के छींटे हैं। घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए। गौरतलब है कि इस गांव में बुधराम (35) पुत्र भोपसिंह, हिरमतीन बाई (32) पत्नी बुधराम और उनके 12 वर्ष के बेटे जोन्हू की मौत हुई है।
पुलिस का दावा है डॉक्टर ने मृतका हिरमती बाई (32), जोन्हू (12) के शव जल जाने से मौत का कारण न बता पाना लिखा है। मृतक बुधराम बैगा (35) की मौत से पहले जलने व जलने से आई चोट का कारण बताया है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम आई थी। घटनास्थल निरीक्षण कर अपने रिपोर्ट में चूल्हे में आग लगे होने के कारण तार में टंगे कपड़े से छत में आग लगने से घटना होना बताया है।
घटनास्थल से गैस सिलेंडर जिसका रेगुलेटर जला हुआ व चूल्हा, दो जले हुए मोबाइल जब्त किए हैं। एक गंज, लोटा, लकड़ी के खंभे का छिलका, कुल्हाड़ी जिसका बेट जला हुआ है। इसमें खून जैसा धब्बा दिखने पर उनकी पहचान मानव रक्त है या नहीं, इसे फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। मामले की जांच जारी है l