अपराधछत्तीसगढ़
Trending

Crime News : लाखों रुपये गबन कर खरीदा बाइक, ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन..आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

विज्ञापन

गरियाबंद: (Crime News) जिले के बिन्द्रानवागढ़ थाना क्षेत्र के दर्रीपारा पोस्ट आफिस में खाताधारकों से धोखाधड़ी करने का एक बड़ा मामला सामने आया है l पोस्ट मास्टर ने खाताधारकों के जमा राशि से 28.31 लाख रुपये गबन कर बाइक, ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन खरीदा l खातेदार की शिकायत पर पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर नरभुराम ध्रुव पिता भुखऊ राम से पुलिस ने पूछताछ किया l जिसमें पता चला की धोखाधड़ी कर पोस्टमास्टर ने अपने लिये विभिन्न संसाधन जुटाया l जिसपर पुलिस ने पोस्टमास्टर के खिलाफ धारा 420 और 409 के तहत अपराध दर्ज किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है l

Crime News जब मामले पर प्रेमलाल सिन्हा, रेखराम साहू, परमेश्वर सांग सहित अन्य खाताधारकों ने खाते से जमा राशि गायब होने की शिकायत की तो चौकी प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी l जिस पर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देश और एएसपी डीसी पटेल और एसडीओपी बाजीलाल सिंह के मार्गदर्शन पर पूरी कारवाई हुई l

पोस्ट ऑफिस दर्रीपारा में अपने खाते से जमापूंजी का बिना उनके आहरण के गायब होने के मामले को लेकर पीड़ित प्रेमलाल, रेखराम, परमेश्वर सहित आधे दर्जन खातेदार कई दिनों तक पोस्ट आफिस का चक्कर लगाया पर वहां से उनको गोलमोल जबाब देकर वापस भेज दिया जाता था l थक हार कर जब पीड़ित खातेदार ने पुलिस से शिकायत की तो मामले में बड़ा खुलासा हुआ l

जांच में पाया गया कि दर्रीपारा के पोस्टमास्टर नरभुराम ध्रुव ने खाताधारकों को धोखे में रखा उनके जमापुंजी का फर्जी आहरण किया l कई बार के रकम उसने खाते में ही जमा नहीं कराया, बल्कि डाक घर की रसीद थमा कर रकम अपनी जेब में डाल लेता था l गबन की रकम से अपने लिये 70 हजार के पेंशन प्रो मोटर साइकिल, 8 लाख 50 हजार के महिन्द्रा ट्रेक्टर और ढ़ाई लाख लागत के थ्रेसर मशीन खरीदी लिये l

पुलिस पूछताछ में आरोपी पोस्टमास्टर ने इन बातों को स्वीकार भी कर लिया l जिसके बाद विन्द्रानवागढ चौकी पुलिस ने खाताधारकों से धोखाधड़ी करने वाले पोस्टमास्टर को जेल का रास्ता दिखा दिया l बता दें कि अब तक 28 लाख 31176 के गबन के मामले सामने आए हैं l जबकि ठगे जाने वाले हितग्राहियों की संख्या ज्यादा है l मामले में 50 लाख से ज्यादा ठगी होने की बात कही जा रही है l थाना प्रभारी यदुराज ठाकुर ने कहा की मामले में शिकायत मिलेगी तो आगे भी जांच कर कार्रवाई की जायेगी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button