दिल्लीराजनीति
Trending

No Relief for Income-Tax payers : टैक्स स्लैब को लेकर बोलीं निर्मला सीतारमण..अंतरिम बजट में आयकरदाताओं कोई राहत नहीं

विज्ञापन

दिल्ली: (No Relief for Income-Tax payers) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपने अंतरिम बजट में तीन-महीने तक खर्च होने वाली राशि का लेखा-जोखा किया है l इस बजट में महिलाओं और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया। हर बजट के दौरान आयकर में छूट को लेकर उम्मीद जाहिर की जाती है, इस बार भी लोग आस लगाए बैठे थे, लेकिन सरकार ने अंतरिम बजट में इसमें किसी भी तरह के बदलाव से इनकार कर दिया है। यानी टैक्सपेयर्स को कोई राहत नहीं दी गई है, इस बार आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं करने की बात कहने के साथ निर्मला सीतारमण ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स को घटाकर 22 फीसदी किया गया।

No Relief for Income-Tax payers इसके साथ ही सॉवरेन फंड्स के लिए टैक्स छूट बढ़ाई गई है। मार्च 2025 तक सॉवरेन फंड्स पर टैक्स छूट बढ़ी है। इसके साथ ही स्टार्टअप्स के लिए टैक्स छूट का दायरा बढ़ाया गया है l वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, राजकोषीय घाटा 5.1 फीसदी रहने का अनुमान है.  44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवन्यू आने का अनुमान है। 10 साल में इनकम टैक्स कलेक्शन तीन गुना बढ़ गया है। मैंने टैक्स रेट में कटौती की है। 7 लाख की आय वालों को कोई कर देय नहीं है। 2025-2026 तक घाटा को और कम करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button