Loksabha Election : पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निजी कार्यक्रम के दौरान ठोका दावा
मध्यप्रदेश: (Loksabha Election) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को बम्पर जीत तो मिली लेकिन पिछले 18 साल से सत्ता की कमान संभाले शिवराज सिंह चौहान को ये दायित्व न सौंपते हुए पार्टी ने मोहन यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज भी राजनीति में बहुत एक्टिव है। विधानसभा के बाद अब वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए है l
Loksabha Election इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। एक निजी कार्यक्रम में ग्वालियर पहुंचे शिवराज सिंह ने दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतेगी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है l
आगे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि 2014 में हम 29 में से 27 सीटे जीते थे, 2019 में 28 सीटे जीते थे और 2024 में 29 की 29 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी। हम इस तैयारी में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें है। वर्तमान में छिंदवाड़ा सीट को छोड़ बाकि सभी 28 सीटों पर बीजेपी के सांसद है। छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ सांसद है। इस बाक के चुनाव में बीजेपी की प्रदेश की इस सीट पर भी नजर है। बीजेपी का कहना है कि इस साल बीजेपी पूरी 29 पर जीत का परचम लहराएगी l