अंबिकापुर : Fly Big Airline Award दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट का विकास कार्य पूर्ण हो चुका है। लाइसेंस की प्रक्रिया चल रही है। अंबिकापुर -बिलासपुर -अंबिकापुर तथा अंबिकापुर-रायपुर-अंबिकापुर को फ्लाई बिग एयरलाइन का अवार्ड कर दिया गया है। लाइसेंस मिलते ही नियमित उड़ाने आरंभ हो सकती है। केंद्रीय नागर विमानन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उक्त जानकारी दी है।
सिंधिया ने छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखकर नियमित उड़ान को लेकर वर्तमान स्थिति से अवगत कराया है। दरअसल सिंहदेव ने 15 दिसंबर 2023 को केंद्रीय मंत्री सिंधिया को पत्र लिखा था। सिंहदेव ने एक्स पर सिंधिया के पत्र को साझा किया है।
Fly Big Airline Award केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि अंबिकापुर हवाई अड्डे का स्वामित्व छत्तीसगढ़ सरकार के पास है। उड़ान योजना के पहले दौर के अंतर्गत अंबिकापुर हवाई अड्डे को आरसीएस उड़ानों के प्रचालन हेतु विकसित करने के लिए चिन्हित किया गया था। हवाई अड्डे का थ्री सी- वीएफआर के रूप में विकास कार्य पूरा हो गया है और लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया चल रही है। उड़ान 4.2 के तहत अंबिकापुर-बिलासपुर-अंबिकापुर और अंबिकापुर-रायपुर-अंबिकापुर मार्ग को फ्लाई बिग एयरलाइन को अवार्ड कर दिया गया है।
लाइसेंस प्राप्त होने के बाद एयरलाइन अंबिकापुर से उड़ानें प्रचालित कर सकती हैं। अंबिकापुर – वाराणसी – अंबिकापुर मार्ग उड़ान योजना के तहत अवार्ड नहीं किया गया है। उड़ान के आगामी दौर में यदि इस मार्ग के लिए कोई बोली प्राप्त होती है, तो उस पर योजना के मानदंडों के तहत विचार किया जाएगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि मार्च 1994 में वायु निगम अधिनियम को समाप्त कर दिए जाने के साथ ही भारतीय घरेलू विमानन को पूरी तरह से नियंत्रणमुक्त कर दिया गया है।
एयरलाइनें अपनी प्रचालन और वाणिज्यिक व्यवहार्यता के आधार पर देश के किसी भी हवाईअड्डे के लिए हवाई सेवाएं प्रचालित करने के लिए स्वतंत्र है। इधर सिंहदेव ने एक्स पर लिखा है – एयरपोर्ट के लाइसेंसिंग की प्रक्रिया प्रगतिशील है, यह संतोषजनक है। क्षेत्रवासियों को बिलासपुर, रायपुर और वाराणसी के लिए सुगम हवाई यात्रा का अवसर शीघ्र मिले इसके लिए आशावान हूं। भविष्य में भी इस परस्पर सहयोग से सभी अंबिकापुर वासियों के इस स्वप्न के जल्द से जल्द पूर्ण होने की आशा करता हूं।