UP News: यूपी ATS ने बड़ी मात्रा में जाली नोटों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी बांग्लादेश से बड़े पैमाने पर भारतीय जाली नोटों को यूपी के अलग-अलग जिलों में खपाने का काम कर रहे थे
यूपी ATS के अधिकारियों ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से कुछ लोग प. बंगाल के भारतीय जाली नोट तस्करों के गिरोह के संपर्क में हैं. साथ ही प. बंगाल से भारतीय जाली मुद्रा जो बांग्लादेश में छपती है, को लाकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं.
इस पर ATS की टीम ने कार्रवाई करते हुए दीपक कुमार और चंदन सैनिक को वाराणसी आजमगढ़ रोड स्थित लालपुर घनश्याम डिग्री कॉलेज के पास से 97,500 रुपये की भारतीय जाली मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया. दोनों ही आरोपी फरक्का से अपने प. बंगाल के तस्कर साथियों की ओर से बांग्लादेश से तस्करी के लिए लाई गई भारतीय जाली मुद्रा लेकर वाराणसी आए थे