Bhopal:भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने उज्जैन में भाजपा नेता और उनकी पत्नी की हत्या मामले पर कहा कि सीएम के गृहक्षेत्र में बीजेपी नेता की हत्या होना प्रदेश के हालात बयान करते हैं। कमलनाथ ने अपराधियों को कड़ी सजा देने और सुरक्षित प्रदेश बनाने की दिशा में काम करने की बात कही है।
दरअसल, उज्जैन के देवास रोड स्थित ग्राम पिपलोदा के पूर्व सरपंच और बीजेपी नेता रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई शुक्रवार रात घर में थे। अचानक लूट की नीयत से कुछ लोग घर में घुसे और रामनिवास और उसकी पत्नी की हथियारधारी बदमाशों ने हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और मुआयना किया