छत्तीसगढ़
Trending

CG PSC में एक और फर्जीवाड़ा, राज्य वन सेवा भर्ती में गड़बड़ी

विज्ञापन

सीजी पीएससी(CG PSC) में एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। इस बार राज्य वन सेवा (संयुक्त) भर्ती परीक्षा में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त जानकारी से यह स्पष्ट हो गया है। वन विभाग ने भर्ती परीक्षा के विज्ञापन में साफ कर दिया है कि अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक परीक्षा होगी. परीक्षा दोबारा आयोजित नहीं होगी। उम्मीदवारों को अपने पहले प्रयास में शारीरिक मानक परीक्षण पास करना आवश्यक होगा। केवल वे ही जो आवश्यकताओं को पूरा करेंगे, अगले चरण में आगे बढ़ सकेंगे।

अपने ही नियमों को किया दरकिनार:

CG PSC 12 सितंबर 2023 को एक भौतिक मानदंड मूल्यांकन निर्धारित किया गया था। इसमें अभ्यर्थियों को पैदल चलना था। वन रेंज अधिकारी के पद के लिए आवेदन करने वाले 177 योग्य आवेदकों को शारीरिक परीक्षा के लिए आमंत्रित किया गया था। 158 आवेदक शामिल थे। इसमें 134 आवेदक शारीरिक मापदंड परीक्षण में उत्तीर्ण पाए गए। चौबीस आवेदक असफल रहे।

वन विभाग ने विज्ञापन में स्पष्ट कहा था कि केवल एक शारीरिक मानदंड परीक्षा होगी। जिन 24 अभ्यर्थियों को असफल माना गया, उनके लिए वन विभाग ने अपने ही दिशानिर्देशों की अवहेलना की। नियमों में फेरबदल करते हुए दोबारा शारीरिक परीक्षा का आयोजन करने वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अवर सचिव ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक को पत्र लिखकर इस संबंध में अनुमति मांगी है।

शारीरिक दक्षता परीक्षा में अपात्र उम्मीदवार:

राहुल सिंह राठौर, शुभम तिवारी, मोहिबुल्लाह सिद्दीकी, विनोद कुमार यादव, आदित्य मेहर, शुभम जायसवाल, राकेश कुमार पटेल, खुमेंद्र कुमार साहू, सुशांत कुमार प्रधान, सुमीत कूमार खेवर, अभिषेक एंथोनी, वैभव राहुल, संजीव तारम, मनोज कुमार, मुकेश कुमार अचला, भूपेश मरकाम, नीलेश कुमार नेताम, पवन कुमार नेताम, जसवंत सिंह ठाकुर, भावेश शोरी, पनका रावटे, विजय कुमार, प्रवीण कुमार नेताम, ओमव्यास नेताम।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button