रायपुर: (AAP) दिल्ली और पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का दम्भ भरते हुए पिछले विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने वाली अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को दोहरा झटका लगने जा रहा है। पहले तो आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव के सौ फ़ीसदी सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उनके राज्य के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी को अलविदा कह दिया। वहीं अब खबर आ रही है कि इस्तीफ़ा देने वाले अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत करीब 500 से ज्यादा पदाधिकारी भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
AAP प्राप्त जानकारी के मुताबिक पदाधिकारियों के अलावा 400 कार्यकर्ता भी भाजपा प्रवेश कर सकते हैं। दावा यह भी किया जा रहा हैं कि आप नेताओं के अलावा एक कांग्रेस नेता भी भाजपा प्रवेश कर सकते हैं। बताया जा रहा हैं कि प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की मौजूदगी में सभी को पार्टी प्रवेश कराने की योजना बनाई गई हैं l
गौरतलब हैं कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी समेत पार्टी ही उपाध्यक्ष और सचिव विशाल केलकर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। शीर्ष नेतृत्व के ही पार्टी छोड़ने से संगठन के भीतर हड़कंप मचा हुआ हैं। पूर्व पदाधिकारियों ने इस इस्तीफे के बाद सीएम केजरीवाल समेत पार्टी के नीति-रीति पर सवाल खड़े किये थे। उन्होंने आप के इंडिया गठबंधन में शामिल होने पर भी सवाल खड़े किये थे l