AM/NS इंडिया सुकमा एवं डीडीआरसी-सुकमा के सहयोग से 67 से अधिक दिव्यांग हुए लाभान्वित
सुकमा: AM/NS इंडिया के सीएसआर पहल पर समाज कल्याण विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र (DDRC) ने 67 से अधिक विकलांगजनों को लाभ पहुंचाया। जिसमें मुख्य रूप से समुदाय-आधारित पुनर्वास का सहयोग रहा। डीडीआरसी के थेरेपी यूनिट और कृत्रिम यूनिट ने सामूहिक रूप से साठ से अधिक दिव्यांग लोगों के जीवन को प्रभावित किया है।
जनवरी 2024 में, डीडीआरसी के केंद्र ने समुदाय आधारित पुनर्वास (सीबीआर) को बढ़ाने के लिए 13 व्यक्तियों को स्पीच थेरेपी, 18 को फिजियोथेरेपी, 23 को ऑक्यूपेशनल थेरेपी एवं 22 को मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान की। यह पहल AM/NS इंडिया के सहयोग से डीडीआरसी-सुकमा के उद्देश्य को दर्शाती है, ताकि पीडब्ल्यूडी समुदाय को सीधे उनके दरवाजे पर व्यापक सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके।
AM/NS इंडिया के द्वारा लगातार सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं जिनमें विशेष रूप से स्वास्थ्य जागरूकता, शिक्षा, स्पोर्ट्स एवं रोज़गार के क्षेत्र में अनेक प्रयास किए जा रहे हैं जिनका लाभ स्थानीय आदिवासी एवं ग्रामीण लोगों को लाभ मिल रहा है l