रायपुर : आवास एवं पर्यावरण मंत्री OP Choudhary ने नवा रायपुर अटल नगर में चल रही सभी परियोजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. विभागीय मंत्री ओपी चौधरी ने गुणवत्ता विहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं लोकहित एवं शहर विकास के लिए 218.7 करोड़ के 10 निर्माण कार्यों का पुराने ठेकेदार से अनुबंध निरस्त किया गया है. इस मामले में आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओ पी चौधरी ने कहा कि लगातार काम में विलंब किया जा रहा था. इसके चलते कार्रवाई की गई है.
OP Choudhary ने कहा, गुणवत्ता की भी शिकायतें आ रही थी. कांग्रेस सरकार के एक कद्दावर मंत्री के परिवार से जुड़े होने की वजह से ठेकेदार को शह किया जा रहा था. हमने गुणवत्ताविहीन काम करने वाले रायपुर कंस्ट्रक्शन को मिला ठेका रद्द कर दिया है. गहन अध्ययन किया गया था. बहुत पहले मुझ तक इसकी शिकायत आई थी. लगातार सात दिनों तक इस शिकायत का परीक्षण किया गया और फिर टेंडर रद्द करने का फ़ैसला किया गया.
यह फ़ैसला तकनीकी टीम की अनुशंसा पर लिया गया है. ऐसी बात सामने आ रही है कि मो. अकबर आवास एवं पर्यावरण मंत्री थे और उनके ही परिवार से जुड़े लोगों को यह टेंडर दिया गया था, लेकिन इन सब बातों से हमें कोई मतलब नहीं है. हमने ये टेंडर गुणवत्ता को नजरअंदाज करने और लेटलतीफी को लेकर रद्द किया है.
मंत्री चौधरी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में हम गुड गवर्नेंस की नीति पर काम कर रहे हैं. कोई काम गलत तरीके से नहीं होगा. विलंब करेगा तो फिर चाहे कितना ही बड़ा व्यक्ति हो उसके खिलाफ हम कठोर कार्रवाई करेंगे. हम डैशबोर्ड बना रहे हैं. एक क्लिक पर सारी जानकारी मिल सकेगी. इससे काम की मॉनिटरिंग तेज हो सकेगी.