उत्तर प्रदेश
Trending

Shabnam Sheikh 1350 किमी का सफर कर महोबा पहुंची, पैदल चलकर भगवान राम के दरबार में देंगी हाजिरी

विज्ञापन

महोबा: (Shabnam Sheikh) अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा पर समूचे देश के रामभक्तों में उत्साह दिखाई पड़ रहा है। भगवान राम से आस्था के चलते राम भक्त धर्म को भी आड़े नहीं आने दे रहे। हम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के मुंबई में रहने वाली शबनम शेख की। सिर में हिजाब बांधे शबनम शेख हाथ में भगवान राम का ध्वज लेकर अयोध्या के लिए निकली है। शबनम शेख अपने दोस्तों के साथ 1578 किलोमीटर के कठिन सफर को तय कर अयोध्या जाने की मंशा रखती है l

Shabnam Sheikh महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की सीमाओं से होते हुए शबनम शेख अपने सफ़र की 29वें दिन बुंदेलखंड के महोबा में है। हाड़ कपाऊ ठंड और लंबा सफर भी उसकी आस्था के सामने छोटी नजर आ रही है। महोबा पहुंचते ही शबनम और उसके साथियों का हिंदू संगठन के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। रास्ते में थकावट होने के चलते सड़क किनारे बैठी शबनम अपने पैरों पर पड़ चुके छालों की तकलीफ को मिटाने की नाकाम कोशिश कर रही हैं तो वही पैरों में उठ रहे दर्द को अपने ही हाथों से दबाकर काम करने की भी कोशिश शबनम करती दिखाई दी हैं।

1350 किलोमीटर के इस लंबे सफर के बाद शबनम बताती है कि उसके पैरों में छाले पड़ चुके हैं तो पैरों का दर्द भी असहनीय हैं मगर प्रभु राम से अपार स्नेह और लगन के चलते यह दर्द भी उसे महसूस नहीं हो रहा। शायद यही वजह है कि शबनम बिना रुके बिना थके भगवान राम के दरबार जाने के लिए चली जा रही है।  हाथ में लिए रामध्वज के साथ-साथ शबनम राम भजन गाती दिखाई दे रही हैं l

शबनम बताती है कि वह मुंबई केनजिस इलाके में रहती है वहां आपसी प्रेम और भाईचारा इस कदर है, कि लोग एक दूसरे के त्योहारों को परंपरा तरीके से मानते चले आ रहे हैं। उसने अजान के साथ-साथ भजन को भी बचपन से सुना है। जिसके चलते उसके मन में प्रभु राम से अपार स्नेह और लगन लग चुकी है। इसी के तहत वह 500 वर्षों बाद भगवान राम के सिंहासन पर विराजमान होने पर इस ऐतिहासिक पल की साक्षी बनना चाहती है। वह बताती है कि उसके मन में बहुत सारे भाव हैं जो भगवान राम के दरबार में पहुंचकर वह व्यक्त करेंगी। इस दौरान उसकी माने तो जगह-जगह लोगों ने उसका स्वागत कर हौसला बढ़ाया है। जिससे उसके सफर में नई ऊर्जा उसे मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button