कोण्डागांव : Medicine Department नशीली दवाईयो के खिलाफ कोण्डागांव जिला प्रशासन सख्त हो गया है। रिकॉर्ड मेंटेन नहीं करने वाले दो मेडिकल स्टोर को 24 घंटे के लिए सील किया गया है। दरअसल, अवैध नशा कारोबार के खिलाफ कोण्डागांव जिला प्रशासन सख्त नजर आ रहा है। इसी कड़ी में कोण्डागांव के दो मेडिकल स्टोर को औषधि विभाग ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के लिए सील कर दिया है।
Medicine Department के अनुसार, कोण्डागांव नगर के सिटी फार्मा मेडिकल स्टोर और कुसुम मेडिकल स्टोर में जांच के दौरान रिकॉर्ड मेंटेन नहीं पाया गया। जिस पर उन्हें 24 घंटे के लिए सील किया गया है। कार्रवाई को औषधि विभाग, राजस्व तहसीलदार एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया है। औषधि निरीक्षक के अनुसार यदि दोनों मेडिकल स्टोर 24 घंटे में अपने दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए तो दोनों मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबन संबंधित कार्रवाई की जाएगी।