अपराधछत्तीसगढ़
Trending

Illegal Dhan Seized : झारखंड का धान खपाने का प्रयास विफल,199 बोरी धान जब्त

विज्ञापन

बलरामपुर: (Illegal Dhan Seized) कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार जिले में धान के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत खजुरियाडीह में बिचौलिये द्वारा भण्डारित 127 बोरी धान तथा पड़ोसी राज्य झारखण्ड की ओर से 407 मिनी ट्रक के माध्यम से 72 बोरी अवैध धान के परिवहन को पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जब्ती की कार्रवाई कर संबंधित थाने के सुपूर्द किया गया है।

Illegal Dhan Seized चांदो तहसील से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य बिचौलिया खजुरियाडीह निवासी अभिषेक जायसवाल द्वारा खलिहान में भण्डारित कुल 127 बोरी अवैध धान की सूचना मिलने पर तहसीलदार एवं समिति प्रबंधक द्वारा मौके पर पहुंचकर जब्ती की कार्रवाई की गई।

इसी प्रकार बिचौलिया अभिषेक जायसवाल के द्वारा ही अपनी अगुवाई में रात्रि 10 बजे ग्राम बरगढ़(झारखण्ड) की ओर से 407 मिनी ट्रक वाहन क्रमांक जेएच 03 एफ 8489 से 72 बोरी अवैध धान परिवहन कराया जा रहा था, जिसकी सूचना प्राप्त होने पर चांदो-बलरामपुर मुख्यमार्ग के करचा मोड़ पर तहसीलदार एवं थाना प्रभारी चांदो की टीम द्वारा जांच करते हुए वाहन चालक से संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर जब्ती की कार्रवाई कर वाहन सहित उक्त धान को चांदो थाना को सुपूर्द किया गया।

ज्ञातव्य है कि कलेक्टर एक्का ने जिले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए टीम गठित कर कोचियों एवं बिचौलियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नागरिकों से अपील की है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि तथा अनियमितता होने पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिसमें शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्ण रूप से गोपनीय रखी जाएगी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button