नई दिल्ली: (Mahua Moitra) तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा की सांसदी जाने के बाद भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। संपदा निदेशालय ने उन्हें तुरंत बंगला खाली करने के निर्देश दिए हैं । इसे लेकर उन्हे नोटिस जारी किया गया है। बता दें मोइत्रा को पहले ही बंगला खाली करने को कहा गया था बाबजूद इसके उन्होंने बंगला खाली नहीं किया था।
Mahua Moitra संपदा निदेशालय नोटिस जारी कर 3 दिन में बंगला खाली नहीं करने का कारण पूछा था। जिसके बाद आद उन्हें नोटिस जारी कर तुरंत बंगले को खाली करने के निर्देश दिए है। यह बंगाला उन्हें बतौर सांसद आवंटित है। बता दें कि यह बंगला महुआ को सांसद के तौर पर आवंटित किया गया था। लेकिन सांसदी जाने के बाद इसका आवंटन भी रद्द कर दिया गया था l
गौरतलब है कि महुआ मोइत्रा को 8 दिसंबर को ‘अनैतिक आचरण’ का दोषी ठहराते हुए लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था। दरअसल, महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से कथित तौर पर महंगे गिफ्ट लेकर उनके साथ संसद की वेबसाइट की ‘यूजर आईडी और पासवर्ड’ शेयर करने का आरोप था। जिसके चलते उनके उपर सख्त कार्रवाई करते हुए लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया और अब बंगले को भी तुरंत खाली करने के निर्देश जारी किए गए है l