Kuno National Park में अब तक 10 नामीबियाई चीतों की हो चुकी मौत, वन विभाग ने कहा मौत का कारण स्पष्ट नहीं ..
भोपाल: (Kuno National Park) मध्य प्रदेश के वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) में नामीबियाई चीते शौर्य की मौत हो गई। 2022 में अफ्रीका से चीतों को भारत लाए जाने के बाद से यह 10वें पशु की मौत है। वन विभाग ने एक बयान में कहा कि चीते की मौत का कारण तत्काल स्पष्ट नहीं है और यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। ‘पीटीआई-भाषा’ द्वारा संपर्क किए जाने पर, वन मंत्री चौहान ने कहा कि उन्हें श्योपुर जिले के केएनपी में नामीबियाई चीते शौर्य की मौत के बारे में सूचना मिली है।
Kuno National Park वन विभाग के बयान में कहा गया है कि पूर्वाह्न करीब 11:00 बजे ‘ट्रैकिंग टीम’ ने नर चीते को ठीक से नहीं चलते हुए पाया, जिसके बाद उसे बेहोश किया गया और फिर होश में लाने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसमें कहा गया है कि जंगली जानवर पर सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी पुनर्जीवन) का भी असर नहीं हुआ और तीन बजकर 17 मिनट पर उसकी मृत्यु हो गई l