मध्यप्रदेश
Trending

Guna Accident News: गुना में नहीं थम रहे सड़क हादसे,फिर पलटी सवारी बस, नए साल में यह दूसरा हादसा

विज्ञापन

गुना: (Guna Accident News) जिले में बस हादसे है कि थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुना में फिर से एक अनियंत्रित बस डिवाइडर से टकराई और रॉन्ग साइड जाकर पलट गई। हादसा इतना गंभीर था की राय इसी इलाके के लोग बाहर निकल आए उन्होंने बस के ड्राइवर और उसमें मौजूद लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला और फिर उन्हें इलाज के लिए भेजा गया। मौक़े पर बस के टायर फ़टे हुए थे। रोड पर डीजल फैला हुआ था। गनीमत रही की बस में आग नहीं लगी। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई l

Guna Accident News वही दुर्घटनाग्रस्त वाहन की हालत से फिर एक बार बसों की फिटनेस पर सवाल खड़े होते हैं। सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर गुना जिले में इतने बस हद से होने के बाद यातायात परिवहन विभाग कहां सोया हुआ है। जांच के बावजूद ऐसी बस कैसे संचालित हो रही हैं l

बता दे कि गुना में क्यों इतनी बस हादसे से हो रहे हैं? हाल ही में तीन बड़े बस हादसे हो चुके हैं। बात दें कि गुना से हर रोज करीब डेढ़ हजार यात्री बसों से यात्रा करते हैं। बस स्टैंड की जगह कई सारे टेंपरेरी स्टैंड बनाए गए हैं। अलग-अलग जगह से यात्रियों को लेने के लिए बसें इधर-उधर दौड़ती हैं। और फिर समय बचाने के फेर में बड़े हादसे सामने आते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button