Gold Smuggling at Airport: Nivea cream के डिब्बे से निकले 36 लाख..! महिला की तस्करी देख उड़े अधिकारियों के होश
कोचीन: (Gold Smuggling at Airport) दुनिया भर में सबसे ज्यादा सोने की खपत होती है। हर देशों में भारी मात्रा में सोने का आयात होता है। साथ ही बड़े पैमाने पर सोने की स्मगलिंग भी होती है। ऐसा ही एक मामला कोचीन सीमा शुल्क से सामने आया है, जहां एक महिला गोलाकार आकार में 4 कच्चे सोने की छड़ें निविया क्रीम के एक डिब्बे के अंदर छिपाकर ले जा रही थी। दरअसल, कस्टम विभाग के अधिकारियों ने रोम से कोचीन आई एक महिला यात्री को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि महिला के हवाले से 36.7 लाख का 640 ग्राम सोना मिला है। कोचीन कस्टम विभाग ने बताया कि सोने की तस्करी का ये एक नया तरीका सामने आया है l
Gold Smuggling at Airport सीमा शुल्क विशेष खूफिया द्वारा अग्रेषित जानकारी के आधार पर, रोम से कोचीन आई एक महिला पैक्स को एआईयू बैच के अधिकारियों द्वारा ग्रीन चैनल पर रोका गया था। उसके चेक-इन बैगेज को स्कैन करने पर एक संदिग्ध छवि देखी गई। उक्त सामान की विस्तृत जांच करने पर, गोलाकार में 4 कच्चे सोने की छड़ें निविया क्रीम के एक पैकेट के अंदर छिपी हुई पाई गईं, जिसे एक जूते के अंदर छिपाकर रखा गया था। 36.07 लाख रुपये कीमत का 640 ग्राम सोना बरामद कर जब्त कर लिया गया। आगे की जांच जारी है l