रायपुर: (Raipur Police Meeting) आईजी रायपुर रेंज और एसएसपी रायपुर ने ली शहर के एएसपी और सीएसपी समेत सभी थाना प्रभारियों की एक अहम बैठक ली। इस बैठक में नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही नशे की आने वाली गैंग के अंतिम सौदागरों तक पहुंचने के भी निर्देश आईजी एसएसपी ने दिए है। इसके अलावा जेल से छूटने वाले पुराने चाकुबाजो, बदमाशों को रोजाना थाना बुलाकर चेक करने की हिदायत दी गई है। वहीं शहर में विजुअल पुलिसिंग करने के भी निर्देश दिए हैं l
Raipur Police Meeting बता दें कि राज्य के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने डीजीपी अशोक जुनेजा को प्रदेश के हर जिले में लॉ एंड ऑर्डर दुरुस्त रहने के निर्देश दिए थे। इसके बाद डीजीपी ने वीसी के जरिए प्रदेश के सभी रेंज आईजी समेत जिलों के एसपी की बैठक ली थी। जिसके बाद कंट्रोल रूम के C4 सभागार में हुई बैठक में रायपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और एएसपी व सभी सीएसपी समेत जिले के थानों के थाना प्रभारी मौजूद रहे l