अपराधमध्यप्रदेश
Trending

Police Action : रेत माफियाओं के खिलाफ होगी पुलिस की ताबड़ तोड़ कार्रवाई, जिला भर के थाना प्रभारियों को जारी किया गया निर्देश

विज्ञापन

मुरैना: (Police Action) इन दिनों पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश दिए है और लगातार इन रेत माफियाओं पर नजर भी रखी जा रही है। चंबल नदी से रेत का अवैध उत्खनन करने वाले रेत माफियाओं पर पुलिस ने ताड़ब तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में जिले भर के थाना प्रभारियों ने रेत माफियाओं पर कार्रवाई की।

Police Action इस कार्रवाई में पुलिस ने चार ट्रैक्टर ट्रॉली सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, जिले भर में चंबल नदी से रेत के अवैध खनन की शिकायत पुलिस अधीक्षक को मिल रही थी जिस पर उन्होंने माफिया पर कार्रवाई करनी थी। रेत के ट्रैक्टर ट्रॉली से रेत का उत्खनन करने वाले माफियाओं पर कार्रवाई के समय माफिया पुलिस पर भी हमला करने से पीछे नहीं हटते है l

रेत से बड़े ट्रैक्टर ट्राली पकड़ने के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति भी ग्रामीण इलाके में बनी, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर चार ट्रैक्टर ट्राली को पड़कर थानों में जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि मुरैना जिले में रेत माफियाओं को राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त होता है और राजनेता भी अपने सजातीय लोगों के साथ मिलकर रेत का अवैध उत्खनन करने का काम किया जाता है।

इसलिए रेत माफिया पुलिस और प्रशासन से भी बिल्कुल भी डरते नहीं है और पुलिस पर हमला करने से भी पीछे नहीं हटते है,लेकिन अब मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कार्रवाई तो रेत माफियाओं पर शुरू हो गई है लेकिन क्या राजनेताओं द्वारा माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है इस पर भी प्रदेश सरकार के नेता कोई कार्रवाई करेंगे? यह एक बड़ा सवाल बना हुआ है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button