कारोबारछत्तीसगढ़
Trending

Dhan Kharidi केंद्रों में उठाव नहीं होने की वजह से खरीदी हुई प्रभावित, बफर लिमिट के पार हुआ स्टॉक

विज्ञापन

जगदलपुर: (Dhan Kharidi) बस्तर जिले में धान उठाव नहीं होने से अब खरीदी प्रभावित होने लगी है बस्तर जिले के 95 फ़ीसदी केंद्र ऐसी स्थिति में पहुंच चुके हैं जहां धान अब बफर लिमिट को पार कर गया है अगले एक से दो दिनों में अगर धान का उठाव नहीं होता है तो खरीदी प्रभावित हो जाएगी। खरीदी केंद्र संचालकों ने भी अब प्रशासन को इसके लिए अल्टीमेटम दे दिया है। बस्तर जिले में 79 धान खरीदी केंद्र हैं इनमें से 77 धान खरीदी केंद्रों में धान का स्टॉक बफर लिमिट के पार है। 79 केंद्रों में 86,471 टन धान खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है।

Dhan Kharidi वहीं दूसरी तरफ अब तक जिले में 21,232 किसानों से 1,14,203 टन धान की खरीदी हो चुकी है। बस्तर जिले में फिलहाल 35 मिलर्स धान का उठाव कर रहे हैं, जबकि धान की मिलिंग के लिए 47 मिलर्स के साथ अनुबंध की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। खरीदी केंद्रों से अब तक 29718 टन धान का उठाव हो पाया है। धान खरीदी केंद्र संचालकों का कहना है कि केंद्रों में इस कदर धान हो चुका है कि खरीदी के लिए अब जगह नहीं बची है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button