Ram Mandir से पलटी इस कंपनी की किस्मत, प्रसाद तैयार करने का मिला सबसे बड़ा ऑर्डर
पूरी दुनिया को अयोध्या के राम मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार है। बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है
लखनऊ: (Ram Mandir) पूरी दुनिया को अयोध्या के राम मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार है। 22 जनवरी 2024 ये तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जा रही है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर बन रहे राममंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सरकार ने प्रदेश भर में भगवा माहौल बनाने की तैयारी कर ली है। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रदेश का माहौल राममय हो गया है। इसे लकेर संस्कृति विभाग को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Ram Mandir वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुुसार राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आने वाले भक्तों को दिए जाने वाले प्रसाद को तैयार करने की जिम्मेदारी एक कंपनी को सौंपी गई है। इसी कंपनी को प्रसाद बनाने का ऑर्डर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये कंपनी 5 लाख पैकेट तैयार करेगी। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि राम मंदिर बनते ही इस कंपनी की किस्मत खुल गई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुुसार राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के खास मौके पर आने वाले भक्तों को दिए जाने वाले प्रसाद को तैयार करने की बड़ी जिम्मेदारी राम विलास एंड संस को सौंपी गई है। इसी कंपनी को प्रसाद बनाने का ऑर्डर दिया गया है। राम विलास एंड संससे जुड़े मिथिलेश कुमार के अनुसार श्री राम जन्मभूमि जिस तरह का प्रसाद भक्तों को दिया जा रहा है वो इलायची दाना है, जिसे इलायची और चीनी को मिलाकर तैयार किया जाता है। कंपनी इस काम लगातार लगी हुई है।
प्रसाद को रोज तैयार किया जा रहा है और ट्रस्ट की ओर से जैसा कहा जाएगा आगे भी वैसा ही काम किया जाएगा। इलायची दाने के काफी हेल्थ बेनिफिट भी बताए गए हैं। कंपनी के निदेशक चंद्र गुप्ता के अनुसार इलायची दाने में पोटेशियम, मैग्नीशियम और तमाम मिनेरल्स होते हैं। ये पेट से जुड़ी समस्याओं में काफी काम आता है, जोकि एक औषधि के रूप में काम आता है। कंपनी पूरे को कवर करती है। यूपी के अलग-अलग जिलों से लोग आकर इलायची दाने का ऑर्डर देते हैं।
दूसरी ओर, मंदिर के लिए 100 टन चावल छत्तीसगढ़ से अयोध्या पहुंचा, जिसे भगवान राम का ननिहाल माना जाता है। इस चासव को अयोध्या के रामसेवकपुरम इलाके में राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा बनाए गए केंद्रीय भंडार गृह में रखा गया था। इस स्टोर का उपयोग वर्तमान में भंडारण गोदाम के रूप में किया जा रहा है। यहां देश के कोने-कोने से खाना जमा किया जा रहा है। यह सारी सामग्री अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के भोजन के रूप में उपयोग की जाएगी।