रायपुर: (Coal Scam) कोयला घोटाला मामले में ईडी ने जांच तेज कर दी है। मामले अब ईडी आरोपी रामगोपाल अग्रवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करवाने के लिए कोर्ट में अवेदन प्रस्तुत करने वाली है। बता दें कि रामगोपाल अग्रवाल छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष हैं और पिछले कई महीने से फरार चल रहे हैं।
Coal Scam प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी ने उनके अनुपम नगर स्थित आवास और उनके ऑफिसों में भी दबिश देकर उनके बेटे से लंबी पुछताछ की थी। वहीं, रामगोपाल को पूछताछ के लिए पचपेड़ी नाका स्थित ईडी के ऑफिस बुलाया गया था, लेकिन वो नहीं पहुंचे। इसके बाद ईडी ने उनके घर और ऑफिस में नोटिस चस्पा किया।
इसके बाद भी जब रामगोपाल अग्रवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए तो ईडी की टीम ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए रायपुर कोर्ट में विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपुत की कोर्ट में पहला आवेदन पेश किया था। लेकिन कोर्ट ने राज्य पुलिस से उनको तलाशने के लिए मदद लेने के निर्देश दिए थे l
इसके बाद ईडी ने अप्रैल 2023 में रायपुर एसएसपी समेत राज्य पुलिस की खुफिया एजेंसियो को पत्र के जरिए रामगोपाल को तलाश कर उनके हवाले करने का आग्रह किया था। लेकिन कई महीने गुजर जाने के बाद भी राज्य पुलिस से मदद नहीं मिली तो अब ईडी आगामी 6 जनवरी को कोल घोटाला मामले की होने वाली सुनवाई में रामगोपाल अग्रवाल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के लिए आवेदन कर सकती है। आपको बता दें कि कोल घोटाला मामले में प्रस्तुत अभियोजन परिवाद में रामगोपाल अग्रवाल और रानू साहू समेत 11 लोगों का नाम शामिल किया गया है, जिसमें विधायक देवेंद्र यादव विधायक चंद्रदेव राय का भी नाम शामिल है।
इसी परिवाद को कोर्ट ने 23 सितंबर को पंजीबद्ध कर लिया है। पूरक परिवाद में पहले जिन नामों को शामिल किया गया था उनमें निखिल चंद्राकर, रानू साहू, पीयूष सिंह, देवेंद्र यादव, चंद्रदेव प्रसाद राय, विनोद तिवारी, राम प्रताप सिंह, रोशन सिंह, मनीष उपाध्याय, नवनीत तिवारी और नारायण साहू का नाम शामिल है। ईडी ने जांच में पाया था कि कथित घोटाले वरिष्ठ नौकरशाहों, व्यापारियों, राजनेताओं और बिचौलियों के एक कार्टेल द्वारा छत्तीसगढ़ में परिवहन किए गए प्रत्येक टन कोयले के लिए 25 रुपए प्रति टन की अवैध लेवी वसूली की जा रही थी।
बता दें कि ईडी ने छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाले की तर्ज पर कोयला परिवहन में 25 रुपए पर्यटन की अवैध वसूली कर पांच सौ करोड़ का घोटाला का आरोप लगा है, जिसमें ईडी ने आईएएस समीर बिश्नोई, सौम्या चौरसिया कोयला व्यापारी सुनील अग्रवाल इस पूरे मामले का किंग पिन बताते हुए सूर्यकांत तिवारी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। इसको लेकर पहले ही परिवार पंजीबद्ध किया जा चुका है। इसके बाद इसी मामले में ईडी ने आईएएस रानू साहू और निखिल चंद्राकर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसको लेकर परिवाद अदालत में पेश किया जा चुका है।