उत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

बाबरी केस के पक्षकार Iqbal Ansari को मिला प्राण प्रतिष्ठा में आने का न्योता

विज्ञापन

अयोध्या: (Iqbal Ansari) रामनगरी अयोध्या के इतिहास में नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अवधवासियों को कई बड़ी सौगात दे रहे हैं। पीएम मोदी मर्यादा पुरुषोत्तम राम की धरती पर पहुंचे हैं। बता दें पीएम मोदी का ये चौथा दौरा है। अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी का सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। इसके बाद उनका रोड शो शुरू हुआ। इस दौरान पीएम मौदी ने धर्म पथ और राम पथ पर रोड-शो किया।

बता दें कि इस रोड शो में एक गजब का नजारा देखने को मिला। पीएम मोदी को देखने के लिए अधिक संख्या में जगह जगह लोग एकत्रित हुए। पीएम मोदी ने भी हाथ हिलाकर सभी अयोध्यावासियों का अभिनंदन किया। इस बीच एक शख्स ऐसा था जो रोड शो के बीच सुर्खियों में आ गया। हम बात कर रहे हैं बाबरी केस के पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे Iqbal Ansari इक़बाल अंसारी की। जो रोड शो के दौरान खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुलाब के फूलों की वर्षा कर रहे थे। ये नजारा जिसने भी देखा वह सभी लोग चौंक उठे।

ज्ञात होगा कि बाबरी केस में इकबाल अंसारी पक्षकार रहे थे और मंदिर के लिए ये भूमि दिए जाने के खिलाफ थे। वह इसके लिए कोर्ट में मामला लड़ रह थे। लेकिन आज जब प्रधानमंत्री रोड शो का काफिला आगे बढ़ रहा था तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फूल बरसाते हुए नजर आए। कोर्ट में जो मामला चला उसमें इकबाल अंसारी एक चेहरा बनकर सामने आए थे। बता दें कि इस बीच इकबाल अंसारी का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा ‘अयोध्या सभी को संदेश देती है यहां हिंदू मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं एक दूसरे के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं’।

बता दें कि इकबाल अंसारी को 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भी दिया गया है। तब निमंत्रण मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने कहा था कि मैं कार्यक्रम में जरूर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम की मर्जी से हमें न्योता मिला है। अयोध्या में गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार है। मैं हमेशा मठ-मंदिरों में जाता रहा हूं। कार्ड मिला है तो जरूर जाऊंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button