नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा समेत 9 लोगों को 2 साल की सजा सुनाई गई है l मामला साल 2008 है, जिसमें अब 15 साल बाद सजा हुई है l जानकारी के अनुसार अमन अरोड़ा का अपने जीजा राजेंद्र दीपा के साथ पारिवारिक झगड़ा था l इसी को लेकर साल 2008 में शिकायत दर्ज हुई थी l अकाली दल के नेता राजेंद्र दीपा ने कहा भले ही फैसला देरी से आया लेकिन सही आया वह इसका स्वागत करते हैं l
बता दें कि, पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा समेत 9 अन्य को सुनाम कोर्ट ने 2 साल कैद की सजा सुनाई है l 2008 में अमन अरोड़ा के बहनोई और अकाली नेता राजिंदर दीपा ने इन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था l उनके खिलाफ आईपीसी 452, आईपीसी 323 और 149 और आईपीसी 148 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी l इस मामले में अदालत ने गुरुवार को सजा सुनाई है l
अमन अरोड़ा के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने की शिकायत दी गई थी l उनके खिलाफ आईपीसी 452, आईपीसी 323 और 149 और आईपीसी 148 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी l अकाली दल के नेता राजेंद्र दीपा ने कहा भले ही फैसला देरी से आया लेकिन सही आया वह इसका स्वागत करते हैं l